- Get link
- X
- Other Apps
EXCLUSIVE : Selfiee Leaked Online: अक्षय कुमार को लगा बड़ा झटका, रिलीज होते ही HD प्रिंट में लीक हुई 'सेल्फी' |
- Get link
- X
- Other Apps
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'सेल्फी' रिलीज के दिन ही पाइरेसी का शिकार हो गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि लीक होने से फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट आ सकती है।
अक्षय कुमार की फिल्म 'सेल्फी' ऑनलाइन लीक हो गई है। बता दें फैंस बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। 24 जनवरी को फिल्म रिलीज हुई है। इसी बीच कुछ वेबसाइटों पर यह फिल्म लीक हो गई है, जिससे मेकर्स को करोड़ों का नुकसान हुआ है। फिल्म रिलीज के दिन ही पाइरेसी का शिकार हो गई है।
Delhi... You guys have the biggest heart, always embracing us with the biggest love possible.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 20, 2023
Thank you for yesterday's evening and the craziest #Selfiee!
Watch #Selfiee in cinemas. Releasing this Friday, 24th February. @emraanhashmi pic.twitter.com/hGhiCacESA
बता दें अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'सेल्फी' आज यानि 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं। रिलीज होने के कुछ घंटे बाद ही मेकर्स को लंबा झटका लग गया है। फिल्म 'सेल्फी' के निर्माता ने रविवार, 22 जनवरी को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था। इस फिल्म में डायना पेंटी और नुसरत भरुचा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, यह फिल्म "एक सुपरस्टार और उसके सुपरफैन की अनूठी कहानी" के बारे में है। अक्षय एक फिल्मी शख्सियत की भूमिका निभाते हैं जबकि इमरान को उनके प्रशंसक के रूप में देखा जाता है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि लीक होने से फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट आ सकती है। इस फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्शन दिया है। बता दें फिल्म सेल्फी मलायलम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो एक्टर जल्द ही टाइगर श्राफ के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आएंगे। अक्षय ने परेश रावल और सुनील शेट्टी के साथ 'हेरा-फेरी 3' की शूटिंग भी शुरू कर दी है।

Comments
Post a Comment
if you have any doubt , let me know.